Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  30,  2025

जानिए ऐसे  जानवरों के बारे में जो पूरी रात उल्लू की तरह जागते हैं

जब मानव और कई जीव सो जाते हैं, तब रात का अंधेरा उन खास जानवरों का समय होता है जो पूरी रात सक्रिय रहते हैं।

Image Credit: istock

चमगादड़ उड़ने वाले अकेले स्तनधारी हैं जो साउंड इकोलोकेशन का उपयोग करते हैं और कीड़े पकड़ते हैं ।

Image Credit: istock

चमगादड़

रैकून अपनी चालाकी और तेज हाथों के साथ जमा हुआ खाना ढूंढ़ते हैं और शहरों में आसानी से रह जाते हैं ।

Image Credit: istock

रैकून

नुकीली पीठ वाले हेजहॉग धीरे-धीरे कीड़े-मकोड़े खाते हैं और अपने कांटों से खुद को बचाते हैं ।

Image Credit: istock

हेजहॉग

लोमड़ी तेज सुनने वाली जानवर है जो चुपके से शिकार करती है और विभिन्न पर्यावरणों में रह सकती है ।

Image Credit: istock

लोमड़ी

टेरेसियर छोटे प्राइमेट हैं जिनकी आँखें बहुत बड़ी होती हैं और वे रात में कीड़े पकड़ते हैं ।

Image Credit: istock

टेरेसियर

चीता चुपके से शिकार करता है और उसकी चमकीली डराने वाली आँखें उसे रात में सफल शिकारी बनाती हैं।

Image Credit: istock

चीता

ओणम पर पहने केरल की पारंपरिक साड़ियां जो बढ़ाएं त्योहार की शोभा
Find out More