Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  30,  2025

ओणम पर पहने केरल की पारंपरिक साड़ियां जो बढ़ाएं त्योहार की शोभा

ओणाम के मौके पर केरल की खास पारंपरिक साड़ियां पहनना एक महत्त्वपूर्ण रिवाज है

Image Credit: istock

केरल की पारंपरिक कासावु साड़ी सफेद या क्रीम रंग की होती है, जिसमें सोने की पारंपरिक बॉर्डर होती है। 

Image Credit: istock

कासावु साड़ी

ट्रेडिशनल फेस्टिवल में प्यूरेटन कॉटन साड़ियाँ बहुत पसंद की जाती हैं, जो आरामदायक और खूबसूरत होते हैं।

Image Credit: istock

प्यूरेटन कॉटन साड़ी

कुछ साड़ियों पर पारंपरिक रूप से सुंदर मोर के डिजाइन होते हैं जो साड़ी की शोभा को बढ़ाते हैं।

Image Credit: istock

पीकॉक मोटिफ साड़ी

साड़ियों के पल्लू और बॉर्डर पर की गई सुनहरी जरी कढ़ाई त्योहार में पारंपरिक ग्लैम जोड़ती है।

Image Credit: istock

जरी वर्क वाली साड़ी

पारंपरिक के साथ न्यू मॉडर्न कट्स और ब्लाउज डिजाइंस के साथ भी यह साड़ियाँ फैशनेबल लगती हैं।

Image Credit: istock

मौडर्न ट्विस्ट युक्त साड़ी

सड़क पर सिल्क साड़ियाँ भी पहनाई जाती हैं जो त्योहारी वस्त्रों में गरिमा और भव्यता लाती हैं।

Image Credit: istock

सिल्क ऑनम साड़ी

ओणाम हैं रंगों और उल्लास का त्योहार, केरल में ऐसे मनाते हैं ये पर्व
Find out More