Image Credit: google
by shradha tulsyan | AUG 30
,
2025
ओणम पर पहने केरल की पारंपरिक साड़ियां जो बढ़ाएं त्योहार की शोभा
ओणाम के मौके पर केरल की खास पारंपरिक साड़ियां पहनना एक महत्त्वपूर्ण रिवाज है
Image Credit: istock
केरल की पारंपरिक कासावु साड़ी सफेद या क्रीम रंग की होती है, जिसमें सोने की पारंपरिक बॉर्डर होती है।
Image Credit: istock
कासावु साड़ी
ट्रेडिशनल फेस्टिवल में प्यूरेटन कॉटन साड़ियाँ बहुत पसंद की जाती हैं, जो आरामदायक और खूबसूरत होते हैं।
Image Credit: istock
प्यूरेटन कॉटन साड़ी
कुछ साड़ियों पर पारंपरिक रूप से सुंदर मोर के डिजाइन होते हैं जो साड़ी की शोभा को बढ़ाते हैं।
Image Credit: istock
पीकॉक मोटिफ साड़ी
साड़ियों के पल्लू और बॉर्डर पर की गई सुनहरी जरी कढ़ाई त्योहार में पारंपरिक ग्लैम जोड़ती है।
Image Credit: istock
जरी वर्क वाली साड़ी
पारंपरिक के साथ न्यू मॉडर्न कट्स और ब्लाउज डिजाइंस के साथ भी यह साड़ियाँ फैशनेबल लगती हैं।
Image Credit: istock
मौडर्न ट्विस्ट युक्त साड़ी
सड़क पर सिल्क साड़ियाँ भी पहनाई जाती हैं जो त्योहारी वस्त्रों में गरिमा और भव्यता लाती हैं।
Image Credit: istock
सिल्क ऑनम साड़ी
ओणाम हैं रंगों और उल्लास का त्योहार, केरल में ऐसे मनाते हैं ये पर्व
Find out More