Image Credit:google

by Roopali Sharma | sep 1,  2025

बाजार से भी सुंदर स्कर्ट बनाएं, इन पुराने कपड़ों से..

आप अपनी पुरानी साड़ी से यहां दिए गए डिज़ाइन से कुछ ट्रेडिशनल स्कर्ट के बना सकते है.

Image Credit:google

पूरी साड़ी का बड़ा घेरा बनाया जा सकता है, यह स्कर्ट गोल आकार की हो सकती है.

Image Credit:google

फ्लेयर स्कर्ट

साड़ी को चुन्नट बनाकर स्कर्ट बनाई जा सकती है, जिसमें प्लीट्स को आपस में सिला जाता है.

Image Credit:google

प्लीटेड स्कर्ट

साड़ी की लंबाई का उपयोग करके लंबी मैक्सी स्कर्ट बनाई जाती है, जो पैरों तक लंबी होती है.

Image Credit:google

मैक्सी स्कर्ट

इस प्रकार की स्कर्ट ऊपर से थोड़ी फिटिंग की होती है और नीचे की ओर चौड़ी होती जाती है.

Image Credit:google

ए-लाइन स्कर्ट

साड़ी के ऊपर से घेरा और नीचे से घेरदार स्कर्ट बनाकर फ्रोक जैसा लुक दिखता है.

Image Credit:google

फ्रोक-स्टाइल स्कर्ट

साड़ी के पल्लू और बोर्डर का उपयोग करके ट्रेडिशनल स्कर्ट बनाई जाती है.

Image Credit:google

ट्रेडिशनल स्कर्ट

साड़ी को सीधे कपड़े के रूप में इस्तेमाल करके एक सीधी स्कर्ट बनाई जा सकती है.

Image Credit:google

स्ट्रेट स्कर्ट

स्कर्ट के एक हिस्से में चुन्नट और दूसरे हिस्से को स्ट्रेट रखते हुए स्टाइल दिया जा सकता है.

Image Credit:google

वन साइड प्लीटेड स्कर्ट

साड़ी के खूबसूरत बोर्डर का यूज़ स्कर्ट के घेरे पर किया जा सकता है, जो उसे एक आकर्षक लुक देता है.

Image Credit:google

बोर्डर का यूज़

सारा तेंदुलकर के साथ टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने भारत में लॉन्च किया नया कैंपेन
Find out More