सारा तेंदुलकर के साथ टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने भारत में लॉन्च किया नया कैंपेन
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अपना नया ‘Come and Say G’day’ कैंपेन पेश किया है, जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंडुलकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
Image Credit: istock
सारा तेंडुलकर की ऑस्ट्रेलिया के प्रति व्यक्तिगत और भावनात्मक कनेक्शन ने उन्हें इस अभियान के लिए उपयुक्त बनाया है, जो युवाओं में देश के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा।
Image Credit: istock
2025 में भारत से ऑस्ट्रेलिया आने वाले पर्यटकों की संख्या 4.5 लाख पार कर गई है, जो पिछले साल से 8% अधिक है।
Image Credit: istock
भारतीय पर्यटकों का ऑस्ट्रेलिया में खर्च मार्च 2025 तक 2.7 बिलियन को छू गया है, जो 2024 से 14% ज्यादा है।
Image Credit: istock
ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल वीजा सुविधा ने आसानी से विजिट प्रक्रिया को संभव बनाया है, जो भारतीय पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण है।
Image Credit: istock
अधिकतर बजट डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है, जिसमें कनेक्टेड टीवी, गूगल, फेसबुक, और प्रोग्रामेटिक विज्ञापन शामिल हैं।
Image Credit: istock
मुंबई, दिल्ली के प्रमुख हवाई अड्डे, हाईवे और शॉपिंग मॉल में बड़े पैमाने पर आउटडोर ब्रांडिंग की गई है।
Image Credit: istock
आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप और इंडो-पाक मैच जैसे कार्यक्रमों के दौरान मल्टी-इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की गई।
Image Credit: istock
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य अगले साल तक भारतीय पर्यटकों की संख्या 5 लाख तक पहुंचाना है, जो निरंतर बढ़ते बाजार को दर्शाता है।
Image Credit: istock
गणेश चतुर्थी पर खास हैं ये 9 साड़ी कलर्स देखें एक्ट्रेस इंस्पायर्ड लुक्स