Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  25,  2025

तीज पर चार चांद लगाएगा, ये लाइट मेकअप लुक!

हरतालिका तीज पर सिंपल मेकअप के लिए आप इन 10 टिप्स को फोलो कर सकती है.

Image Credit: google

नेचुरल और ग्लोइंग लुक के लिए हल्का फाउंडेशन या सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें.

Image Credit: google

हल्का बेस

हरतालिका तीज पर हरा रंग स्पेशल हैं इसलिए अपनी आंखों पर लाइट ग्रीन आईशैडो लगाएं.

Image Credit: google

ग्रीन शेड्स

आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए विंग्ड आईलाइनर और काजल लगाएं.

Image Credit: google

बोल्ड आईलाइनर

अपनी पलकों को घना और भरा हुआ दिखाने के लिए मस्कारा ज़रूर लगाएं.

Image Credit: google

मस्कारा

गालों पर पीच या रोज़ पिंक शेड का ब्लश लगाएं ताकि नेचुरल ग्लो आए.

Image Credit: google

नैचुरल ब्लश

अपने चीकबोन्स, नाक और जो लाइन पर हल्का हाइलाइटर लगाएं.

Image Credit: google

हाइलाइटर लगाएं

अपनी साड़ी के कलर की न्यूड, पिंक या लाल रंग की लिपस्टिक और लिप ग्लोस लगाएं

Image Credit: google

ट्रेंडी लिपस्टिक

बालों पर गजरे के साथ जूड़ा बना सकती हैं या फिर हल्के कर्ल्स के साथ खुले बाल रख सकती हैं.

Image Credit: google

परफेक्ट हेयरस्टाइल

ट्रेडिशनल रंग की बिंदी, चूड़ियां, झुमके और जेवेलरी से लुक में चार चांद लगाएं.

Image Credit: google

सज-धज कर तैयार

तीज पर ऐसे करें साड़ी स्टाइल, होगी जमकर तारीफ!
Find out More