Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 12025

पितृ दोष से बचना है, तो न करें ये 9 गलतियां..

शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान आपको कुछ सब्जियों को खाने से बचना चाहिए, इसके अलावा कुछ गलतियां भी नहीं करनी चाहिए.

Image Credit: istock

विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और नए व्यवसाय की शुरुआत जैसे मांगलिक कार्य पितृ पक्ष में नहीं करने चाहिए.

Image Credit: istock

शुभ कार्य न करें

कुछ मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाना अशुभ होता है.

Image Credit: istock

बाल, दाढ़ी या नाखून न कटवाएं

नए वस्त्र, आभूषण, टीवी, या अन्य कोई भी नई वस्तु खरीदना अशुभ माना जाता है.

Image Credit: istock

नए कपड़े या वस्तुएं न खरीदें

श्राद्ध पूजा के दौरान लोहे या लकड़ी के बर्तनों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

Image Credit: istock

लोहे के बर्तनों का प्रयोग

पितृ पक्ष में मांस, मछली और शराब का सेवन और भोजन में लहसुन-प्याज का उपयोग नहीं करना चाहिए.

Image Credit: istock

तामसिक भोजन और लहसुन-प्याज

खीरा, करेला, अरबी, गाजर, मूली, शलजम और सूरन जैसी सब्जियां वर्जित मानी जाती हैं.

Image Credit: istock

जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां

पितरों को बासी या बचा हुआ भोजन नहीं परोसना चाहिए, केवल ताजा और शुद्ध भोजन अर्पित करें.

Image Credit: istock

बासी और झूठा भोजन

घर में नकारात्मक माहौल बनाने वाली चीजें, जैसे बंद या टूटी घड़ी, न रखें.

Image Credit: istock

नकारात्मकता से बचें

इन गलतियों को करने से पितृ दोष लगता है, जिसके कारण जीवन में कई समस्याएं आती हैं.

Image Credit: istock

इन गलतियों का प्रभाव

यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, अधिक जानकारी के लिए ज्योतिषशास्त्री से सलाह लें.

Image Credit: istock

ध्यान दें

शुभ और मंगल लाते हैं बप्पा, घर लाने से पहले जाने ये 8 नियम!
Find out More