Image Credit:google

by Roopali Sharma | AUG  21,  2025

शुभ और मंगल लाते हैं बप्पा, घर लाने से पहले जाने ये 8 नियम!

गणेश चतुर्थी पर बप्पा की मूर्ति घर लाते समय कुछ नियमों का पालन करना शुभ माना जाता है.

Image Credit:google

गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बनी होनी चाहिए, जो पर्यावरण के लिए भी अच्छी है और शुभ भी मानी जाती है.

Image Credit:google

मिट्टी की मूर्ति

गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय, यह ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाईं ओर मुड़ी हुई हो.

Image Credit:istock

सूंड की दिशा

मूर्ति को घर लाते समय, उसे साफ कपड़े से ढककर लाएं.

Image Credit:google

मूर्ति को ढककर लाना

गणेश जी की मूर्ति को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना शुभ माना जाता है.

Image Credit:google

स्थापना की दिशा

गणेश जी की स्थापना के बाद,  परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा मौजूद रहना चाहिए.

Image Credit:google

घर को खाली न छोड़ना

गणेश जी की नियमित रूप से आरती करें और उन्हें भोग लगाएं.

Image Credit:google

आरती और भोग

गणेश जी की स्थापना के दौरान और बाद में, तामसिक भोजन से परहेज करें.

Image Credit:google

सात्विक भोजन

जिस कमरे में गणेश जी की स्थापना की है, उसे नियमित रूप से साफ करें.

Image Credit:google

साफ-सफाई

यह जानकारी धार्मिक ग्रंथों, मान्यताओं और ज्योतिषीय अध्ययनों से ली गई है, अधिक जानकारी के लिए पंडित या पुरोहित से सलाह लें.

Image Credit:google

ध्यान दें