Get App

UPI Not Working: UPI पेमेंट में परेशानी होने पर NPCI के दिए टिप्स का करें पालन, छूमंतर हो जाएगी समस्या

UPI Not Working: UPI के जरिए पेमेंट करने पर कभी-कभी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक क्लिक पर होने वाला यह पेमेंट कभी-कभी काम नहीं करता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। NPCI ने इस मामले में कुछ टिप्स दिए हैं। जानिए पेमेंट प्रक्रिया को कैसे बनाएं बेहतर

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 1:49 PM
UPI Not Working: UPI पेमेंट में परेशानी होने पर NPCI के दिए टिप्स का करें पालन, छूमंतर हो जाएगी समस्या
UPI Not Working: पेटीएम, फोन पे, गूगल पे, भीम जैसे कई UPI ऐप के ट्रांजैक्शन में कभी-कभी दिक्कतें आती हैं।

UPI Not Working: इन दिनों डिजिटल का युग चल रहा है। सिर्फ एक क्लिक पर ढेर सारे काम हो जाते हैं। ऐसे ही UPI के जरिए पेमेंट करना भी हमारे जीवन में बेहद आसान हो गया है। कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए UPI से आसानी से पेमेंट कर देते हैं। लेकिन कभी-कभी इसमें तकनीकी समस्या भी आने लगती है। ऐसे ही 6 फरवरी को कई यूजर्स को UPI के जरिए पेमेंट करने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। यह समस्या सोशल मीडिया में भी शेयर की जाने लगी। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India – NPCI) ने इस पेमेंट में आ रही दिक्कतों के बारे में खुलासा किया है।

UPI यूजर्स को गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम जैसे यूपीआई ऐप के यूजर्स को ट्रांजैक्शन में अड़चने आ रहीं थीं। बार-बार कोशिश करने के बाद भी पेमेंट नहीं हो पा रहा था। ऐसे में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India – NPCI) ने कहा कि UPI में कोई दिक्कत नहीं है। कुछ बैंकों के सर्वर में गड़बड़ी है। NPCI ने कहा कि कुछ बैंकों के साथ इंटरनल टेक्निकल इश्यू थे। जिसकी वजह से UPI यूजर्स को परेशानी हो रही है।

UPI पेमेंट में इन बैंकों के ग्राहकों को आई समस्या

NPCI ने यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि UPI में कई समस्या नहीं है। बल्कि यह बैंकों की ओर से हैं। हम बैंकों के साथ मिलकर इसे ठीक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। UPI ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों में ज्यादातर ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंकों से संबंधित हैं। इतना ही नहीं HDFC बैंक के कई ग्राहकों ने बैंक से जुड़ी अन्य ऑनलाइन सविर्सेज डाउन होने की भी बात कही है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार घटना हुई है। इसके पहले भी यूजर्स को UPI यूजर्स को पेमेंट करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें