Get App

Pradhan Mantri Suryoday Yojna: रूफटॉप सोलर से हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Pradhan Mantri Suryoday Yojna: अंतरिम बजट में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणा हुई। इसके तहत रूफटॉप सोलर के जरिए एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने एक करोड़ परिवारों को फ्री बिजली दी जाएगी। इसके लिए घरों पर रूफ टॉप सोलर सिस्‍टम लगाए जाएंगे

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 03, 2024 पर 11:11 AM
Pradhan Mantri Suryoday Yojna: रूफटॉप सोलर से हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Pradhan Mantri Suryoday Yojna: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का फायदा देश के गरीब और मध्यम वर्ग को दिया जाएगा। इससे लोगों को बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी।

Pradhan Mantri Suryoday Yojna: देश को बिजली में और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा। उन्हें इसका फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि छत पर सोलर सिस्टम लगाने वाले परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं अंतरिम बजट पेश के बाद बिजली मंत्री आर के सिंह (RK Singh) ने कहा कि एक करोड़ परिवारों की पहचान की जा रही है।

सरकार साल 2014 से 'नेशनल रूफटॉप स्कीम' चला रही है। वहीं PM मोदी ने भी हाल ही में 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' का भी ऐलान किया था। इसमें 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे। अगर हर महीने आपके घर की बिजली का बिल 2,500 से 3,000 रुपये आ रहा है तो यह घटकर 8 रुपये प्रतिदिन यानी 240 रुपये महीना हो सकता है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का कैसे मिलेगा फायदा?

अंतरिम बजट पेश होने के एक दिन बाद ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फायदा मिला है। उस पर भी हम विचार करेंगे। सिंह ने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा उन घरों की भी पहचान करेंगे, जो 300 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं। योजना को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि इन लोगों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए कोई पैसे नहीं देना पड़े। सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना को लागू करने के लिए 8 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (Central Public Sector Undertakings - CPSUs) को नियुक्त किया है। ये CPSU एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें