Pradhan Mantri Suryoday Yojna: देश को बिजली में और आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojna) के तहत 1 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगेगा। उन्हें इसका फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि छत पर सोलर सिस्टम लगाने वाले परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं अंतरिम बजट पेश के बाद बिजली मंत्री आर के सिंह (RK Singh) ने कहा कि एक करोड़ परिवारों की पहचान की जा रही है।