साल 2014 में देश में गरीब तबके के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) योजना को शुरू किया गया था। तब से अभी तक इस योजना के तहत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस योजना के लॉन्च होने के बाद इस साल 28 अगस्त तक कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं। वहीं इस योजना के तहत कुल 50 करोड़ से भी ज्यादा बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। ऐसे में आइये इस योजना से जुड़ी डिटेल जानते हैं।