PM Surya Ghar: सोलर एनर्जी (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी सरकार 'पीएम सूर्य घर (PM Surya Ghar) यानि मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana) शुरू कर रही है। इस स्कीम के तहत हर महीने एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का टारगेट है। पीएम मोदी ने जनवरी की शुरुआत में छत पर सोलर पैनल लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' (Pradhan Mantri Suryodaya Yojana) की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश होगा।