PM Kisan 16th Instalment Date 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किये जाते हैं। किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसा किसाना कों तीन किश्तों में दिया जाता है। अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में ये पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में आता है। अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 16वीं किश्त 28 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया चैनलों पर दी गई है।