Business Idea: आज कल के इस अर्थयुग में अगर आप कम पैसे लगाकर बंपर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह ऐसा बिजनेस है, जिसमें लागत शून्य कमाई बंपर है। लेकिन इसके लिए आपको धैर्य की जरूरत होगी। हम बात कर रहे हैं गुच्छी मशरूम (Gucchi Mushroom) की सब्जी के बारे में। इसे पहाड़ी मशरूम के नाम से भी जाना जाता है। वैसे भी मशरूम की खेती देश के किसानों के बीच लोकप्रिय है। गुच्छी मशरूम की देश की सबसे महंगी सब्जियों की लिस्ट में शामिल है। गुच्छी स्वाद में बेजोड़, विटामिन और औषधीय गुणों से भरपूर है।