Business Idea: आज कल के इस अर्थयुग में कई तरह के बिजनेस शुरू हुए हैं। जिनसे घर बैठए भी बंपर कमाई की जा सकती है। किसानों के लिए भी इसमें कई मौके सामने आ रहे हैं। वैसे भी देश के किसान अब खेती तक ही सीमित नहीं है। वो शुपालन, मछली पालन, पोल्ट्री फार्मिंग (Poultry farming) और डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming)जैसे दूसरे कृषि से जुड़े बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं। इन दिनों मौसम भी काफी बेमौसम हो जाता है। ऐसे में किसानों को अपनी उपज संभालना काफी बड़ा काम है। इसी कड़ी में आप फलों और सब्जियों को सुरक्षित तरीके से रखने के लिए पैक हाउस (Pack House) की स्थापना कर सकते हैं।