Business Idea: अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश में हैं तो आपकी यह तालश आज हम पूरी कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां जॉब पाने वालों की लाइन लग जाएगी और आप मालामाल हो जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) की। इस एजेंसी को खोलकर आप नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक कमरे की जरूरत है। यानी आप बेहद कम खर्च में इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं। बड़ी से बड़ी कंपनी हो या छोटे-छोटे काम करने वाले सर्विस सेक्टर के दफ्तर, हर किसी को सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की जरूरत पड़ती है।