Get App

Business Idea: सिक्योरिटी गार्ड के बिजनेस से करें बंपर कमाई, नौकरी मांगने वालों की लग जाएगी लाइन

Business Idea: आजकल लोग अपनी सुरक्षा पर खास तौर से ध्यान देते हैं। यह एक ऐसा मामला है, जिसमें कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं रहता है। लिहाजा पर्सनल हो या ऑफिस, मॉल, हर जगह सिक्योरिटी गार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए लोग मोलभाव भी नहीं करते हैं। ऐसे में आप जॉब भी देंगे और मालामाल भी हो जाएंगे

Jitendra Singhअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 7:16 AM
Business Idea: सिक्योरिटी गार्ड के बिजनेस से करें बंपर कमाई, नौकरी मांगने वालों की लग जाएगी लाइन
Business Idea: सिक्योरिटी गार्ड के बिजनेस को पैसों और स्पेस की चिंता किए बगैर शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: अगर आप किसी नए बिजनेस की तलाश में हैं तो आपकी यह तालश आज हम पूरी कर रहे हैं। हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां जॉब पाने वालों की लाइन लग जाएगी और आप मालामाल हो जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) की। इस एजेंसी को खोलकर आप नौकरी देने वाले भी बन सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक कमरे की जरूरत है। यानी आप बेहद कम खर्च में इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं। बड़ी से बड़ी कंपनी हो या छोटे-छोटे काम करने वाले सर्विस सेक्टर के दफ्तर, हर किसी को सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स की जरूरत पड़ती है।

सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बिजनेस में मंदी आने के चांस बेहद कम है। सुरक्षा की जरूरत सबको पड़ती है। कोई धनवान हो या बड़ा कारोबारी वो अपनी सुरक्षा के लिए हमेशा भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी की तलाश में रहता है।

सिक्योरिटी एजेंसी का बिजनेस कैसे करें शुरू?

लोग अन्य खर्चों में भले ही कटौती कर लें। लेकिन सुरक्षा के आगे पैसों की कटौती भी बहुत कम करते हैं। इसमें आपको मनचाहा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। छोटा या बड़ा निवेश दोनों में फायदा हो सकता है। इसे शुरू करने के लिए आपको कंपनी बनानी होगी। इसके बाद ईएसआईसी और पीएफ रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। वहीं GST रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही कंपनी को लेबर कोर्ट में भी रजिस्टर्ड कराना जरूरी होता है। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पैसों और स्पेस की चिंता किए बगैर शुरू कर सकते हैं। आप इसे पार्टनरशिप में भी खोल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें