Aadhaar Update: देश के हर नागरिक को आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद जरूरी है। इसने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है। सरकारी कामकाज, बैंकों के कामकाज के लिए यह अहम दस्तावेजो में से एक बन गया है। इसके बिना कई काम अधूरे रह जाते हैं। लिहाजा आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना बेहद जरूरी है। वहीं आधार से जुड़े फ्रॉड भी बहुत हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इससे बचने के लिए आप अपने कार्ड को ई-मेल आईडी (e-Mail ID) से लिंक कर सकते हैं। इससे काफी बचाव हो सकता है। वैसे आधार का दुरुपयोग रोकने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India - UIDAI) ने कई इंतजाम किए हैं।