दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) ने बर्कशायर हाथवे (Berkshire Hathaway) के शेयरहोल्डर्स को मार्केट की चाल और बर्कशायर की मौके को भुनाने की क्षमता के बारे में लिखा है। उन्होंने इस सालाना लेटर में अपने लंबे समय से सहयोगी रहे और मित्र चार्ली मंगर (Charlie Munger) को भी याद किया। चार्ली मंगर की पिछले साल नवंबर में मृत्यु हो गई थी। चार्ली मंगर का 99 साल की उम्र में निधन हुआ था और अगले जन्मदिन में महज 33 दिन रह गए थे। इस सालाना लेटर में उन्होंने मार्केट की चाल, अपनी नेटवर्थ में शेयरों के दबदबे और तेल सेक्टर में निवेश को लेकर जिक्र किया।