Terrorist Attack: बुर्किना फासो में आतंकी हमले की दर्दनाक खबर सामने आई है। 25 फरवरी को बुर्किना फासो के एक कैथोलिक चर्च में जब सभी लोग प्रार्थना के लिए एकत्र हुए। तभी आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं। डोरी सूबा के पादरी जीन-पियरे ने इस बात की जानकारी दी है। चर्च के अधिकारियों ने बताया कि देश के संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में धर्मावलंबियों पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। डोरी के कैथोलिक डायोसिस के विकार-जनरल एबॉट ज्यां-पियरे सावाडोगो ने एक बयान जारी कर कहा कि एस्साकेन गांव में हुई गोलीबारी एक आतंकवादी हमला था।