Get App

FTX के सैम बैंकमैन फ्राइड को बहामास ने किया अमेरिका के हवाले, अरबों के फ्रॉड के आरोपी की जल्द कोर्ट में होगी पेशी

FTX Sam Bankman Fried : धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्राइड को बहामास से अमेरिका के लिए प्लेन से रवाना कर दिया गया है। इस 30 वर्षीय कारोबारी पर अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक करने का संदेह है। उन्हें गुरुवार को ही न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश किया जा सकता है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 10:45 AM
FTX के सैम बैंकमैन फ्राइड को बहामास ने किया अमेरिका के हवाले, अरबों के फ्रॉड के आरोपी की जल्द कोर्ट में होगी पेशी
एफटीएक्स के फाउंडर (FTX founder) को बहामास में जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्होंने अमेरिका को प्रत्यर्पण किए जाने पर सहमति दे दी थी

FTX Sam Bankman Fried : धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्राइड ने अमेरिका के लिए अपने प्रत्यर्पण पर सहमति दे दी है। बुधवार की शाम उन्हें बहामास से अमेरिका के लिए प्लेन से रवाना भी कर दिया गया। इस 30 वर्षीय कारोबारी पर अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक करने का संदेह है। हालांकि, बैंकमैन फ्राइड इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उन्हें गुरुवार को ही न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उनके दो सहयोगियों को इससे जुड़े आरोपों में दोषी ठहराया जा चुका है।

सैम बैंकमैन ने प्रत्यर्पण के लिए दी सहमति

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुतबाकि, सैम बैंकमैन को बुधवार की शाम को बहामास में एक एयरपोर्ट पर ले जाया गया। इससे पहले एफटीएक्स के फाउंडर (FTX founder) को जेल से पेशी के लिए कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्होंने अमेरिका को प्रत्यर्पण किए जाने पर सहमति दे दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें