FTX Sam Bankman Fried : धोखाधड़ी के आरोपों का सामना कर रहे एफटीएक्स के सैम बैंकमैन फ्राइड ने अमेरिका के लिए अपने प्रत्यर्पण पर सहमति दे दी है। बुधवार की शाम उन्हें बहामास से अमेरिका के लिए प्लेन से रवाना भी कर दिया गया। इस 30 वर्षीय कारोबारी पर अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड्स में से एक करने का संदेह है। हालांकि, बैंकमैन फ्राइड इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। उन्हें गुरुवार को ही न्यूयॉर्क की एक कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उनके दो सहयोगियों को इससे जुड़े आरोपों में दोषी ठहराया जा चुका है।