Get App

Facebook कर्मचारियों को फिर देगा झटका, 11000 स्टाफ को निकालने के बाद फिर छंटनी की तैयारी

Facebook में फिर छंटनी की मार, कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान के कारण Meta खर्चों को कम करने की कोशिश कर रही है जिसका खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 11:11 PM
Facebook कर्मचारियों को फिर देगा झटका, 11000 स्टाफ को निकालने के बाद फिर छंटनी की तैयारी
पिछले कुछ समय से स्टार्टअप्स और टेक कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है

Facebook Layoff: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta एकबार फिर अपने कर्मचारियों को झटका देने की तैयारी में है। कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले ही 11,000 स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब कंपनी एकबार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान के कारण Meta खर्चों को कम करने की कोशिश कर रही है जिसका खामियाजा कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है।

Meta में अब किसकी बारी?

फेसबुक अपने लीडरशिप में भी बदलाव कर रही है। इसके तहत कुछ लीडर्स की भूमिका घटाकर उन्हें लोअर लेवल रोल सौंपने का प्लान है। कंपनी के 18 साल के इतिहास में मेटा ने पहली बार छंटनी की थी। और एक झटके में 11,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्त दिखा दिया था।

कंपनी ने हाल ही में अपने हजारों कर्मचारियों को खराब रेटिंग दी थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अब इन कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। Meta ने परफॉर्मेंस रिव्यू में 7000 कर्मचारियों के कामकाज को औसत से कम रेटिंग दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें