Get App

Bitcoin Wallet : अल सल्वाडोर ने ‘शिवो’ वालेट के लिए बदली टेक प्रोवाइडर कंपनी

अल सल्वाडोर सितंबर, 2021 में बिटकॉइन (bitcoin) को लीगल टेंडर के रूप में अपनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था, क्योंकि वहां की सरकार ने देश में बिटकॉइन ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए शिवो वालेट लॉन्च किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 2:27 PM
Bitcoin Wallet : अल सल्वाडोर ने ‘शिवो’ वालेट के लिए बदली टेक प्रोवाइडर कंपनी
अल सल्वाडोर बिटकॉइन को लीगल टेंडर घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश है

Central American nation El Salvador : केंद्रीय अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने अपने “शिवो” वालेट (Chivo wallet) से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए फ्रंटएंड और बैकएंड टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बदल दिया है। देश के सरकारी बिटकॉइन वालेट (bitcoin wallet) को हाल में कई समस्याएं हुई थीं। यह घटनाक्रम इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की उस सिफारिश के बाद सामने आया है, जिसमें उसने अल सल्वाडोर से सॉवरेन करेंसी के रूप में बिटकॉइन (bitcoin) के इस्तेमाल को रोकने की सलाह दी थी। शिवो देश भर में 1,500 बिटकॉइन एटीएम लगाने के प्रोसेस में है।

आईएमएफ ने दी है चेतावनी

हाल ही में IMF ने अल साल्‍वाडोर से बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में छोड़ने की सिफारिश की थी। उसकी सिफारिश को इसी हफ्ते वहां की सरकार ने खारिज कर दिया है। अल सल्वाडोर के ट्रेजरी मंत्री एलेजांद्रो जेलया (Alejandro Zelaya) ने सख्‍त लहजे में कहा था ‘कोई भी अंतरराष्ट्रीय संगठन हमें कुछ भी करने के लिए नहीं कह सकता है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें