Central American nation El Salvador : केंद्रीय अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने अपने “शिवो” वालेट (Chivo wallet) से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए फ्रंटएंड और बैकएंड टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बदल दिया है। देश के सरकारी बिटकॉइन वालेट (bitcoin wallet) को हाल में कई समस्याएं हुई थीं। यह घटनाक्रम इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की उस सिफारिश के बाद सामने आया है, जिसमें उसने अल सल्वाडोर से सॉवरेन करेंसी के रूप में बिटकॉइन (bitcoin) के इस्तेमाल को रोकने की सलाह दी थी। शिवो देश भर में 1,500 बिटकॉइन एटीएम लगाने के प्रोसेस में है।