Credit Cards

SBI सहित भारत के ये पांच बड़े सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे ज्यादा ब्याज का फायदा, देखें पूरी लिस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे आसान और पसंदीदा जरिया माना जाता रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं होता है। मौजूदा वक्त में भारत के कई सारे बैंको ने FD पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंकों के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को FD पर एक्स्ट्रा इंट्रेस्ट का फायदा भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस बार के बजट में भी वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए अधिकतम जमा सीमा को 15 लाख रुपये से बढ़ा कर 30 लाख का कर दिया है। ऐसे में आइये जानते हैं कि भारत के पांच बड़े सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं।

अपडेटेड Feb 23, 2023 पर 20:15
Story continues below Advertisement
SBI सहित भारत के ये पांच बड़े सरकारी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे ज्यादा ब्याज का फायदा, देखें पूरी लिस्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर 7.5 फीसदी के हिसाब से सालाना इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह इंट्रेस्ट रेट 5-10 साल तक की अवधि के लिए है। वहीं बाकी लोगों के लिए यह इंट्रेस्ट रेट 6.50 फीसदी का है। वहीं एसबीआई ने 400 दिनों के अवधि वाली एक अमृत कलश नाम की एफडी स्कीम की शुरुआत भी की है। जिसमें सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फीसदी के हिसाब से इंट्रेस्ट रेट मिलेगा। यह योजना 31 मार्च 2023 तक ही है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की समय सीमा वाली एफडी 7% FD ब्याज दर दे रहा है। वहीं यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की अवधि के लिए 7.3% ब्याज की पेशकश कर रहा है। आम लोगों के लिए बैंक 3 से 10 साल के लिए 6.50% FD ब्याज दर ऑफर कर रहा है। हाल ही में, PNB ने कई फिक्स्ड डिपॉजिट टेन्योर पर ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (bps) तक की बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 20 फरवरी से लागू हो गई हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 5 साल और उससे अधिक और 10 साल तक की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 6.92 फीसदी सालाना ब्याज दर देने की घोषणा की है। समान ब्याज दर 3 से 5 साल की एफडी के लिए लागू है।

केनरा बैंक
प्रमुख सरकारी बैंक केनरा बैंक 5 साल तक की समय सीमा वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7 फीसदी के हिसाब से सालाना इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर 3 साल से अधिक और पांच साल से कम की समय सीमा वाली एफडी पर लागू होती है। 15 लाख रुपये से ज्यादा और 2 करोड़ रुपये से कम रकम के लिए यह बैंक 7.45 फीसदी सालाना ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 8 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। समान दर 8 वर्ष और 10 वर्ष से अधिक की अवधि पर लागू होती है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 5 साल से कम की एफडी योजना के लिए 7.25% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।