Market Close- FY23 आम बजट को बाजार की सलामी मिली है। बजट के दिन आज बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस छोड़ BSE के सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली। मेटल, रियल्टी, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। कंज्यूमर गुड्स, FMCG शेयरों में तेजी आई है।