28 फरवरी को आए 1 फीसदी से ज्यादा के करेक्शन बाद बाजार 21-डे ईएमए (21,947 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के बहुत करीब पहुंच गया है। इसलिए, सभी की निगाहें 29 फरवरी को एफएंडओ के मंथली एक्सपायरी पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 21,950 का बचाव करने में कामयाब रहता है तो इसे 22,000-22,100 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 21,950 का सपोर्ट टूटने की स्थिति में निफ्टी में 21,800 तक का करेक्शन आ सकता है। 28 फरवरी को निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.11 फीसदी गिरकर 21,951 पर आ गया और डेली चार्ट पर इसने एक लॉन्ग वियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन वॉल्यूम कम था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 790 अंक गिरकर 72,305 पर बंद हुआ था।