Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PAYTM पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RBI ने NPCI से Paytm पर सलाह मांगी है। इसमें UPI के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ऑपरेशन जारी रखने की सलाह मांगी है। Paytm के प्लेटफॉर्म पर करीब 9 करोड़ यूजर्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 9:04 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ARVIND SMARTSPACES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Kausalya Realserve ने 7 लाख शेयर 582 के भाव पर बेचे हैं। जबकि ICICI प्रू इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड ने 4.65 लाख शेयर खरीदे हैं

Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 82 डॉलर के नीचे फिसला। ब्रेंट का भाव 3 दिनों में 3% से ज्यादा गिरा। पिछले 2 हफ्तों के निचले स्तरों तक दाम गिरे। WTI में 77 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। तेल में डिमांड की चिंताओं ने दबाव बनाया। चीन में डिमांड को लेकर चिंताएं कायम हैं। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PAYTM और ARVIND SMARTSPACES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KOTAK MAHINDRA BANK (Green)

जनरल इंश्योरेंस कारोबार में Zurich Insurance 70% हिस्सा खरीदेगी। Zurich Insurance Company कंपनी 5560 करोड़ में 70% हिस्सा खरीदेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें