Top 20 Stocks Today- लगातार 7वें दिन ब्रेंट का भाव 83 डॉलर के पार बरकरार है। लगातार तीसरे दिन WTI 78 डॉलर के पार नजर आया है। फरवरी में अब तक इसके दाम 3% से ज्यादा चढ़े हैं। 2 महीनों में दाम 8% से ज्यादा चढ़ चुके हैं। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव से कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MINDA CORPORATION और COAL INDIA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।