कल लगातार 6वें दिन बाजार में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी पहली बार 22,200 के पार जाता दिखा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 349.24 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी लेकर 73,057.40 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 74.70 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,197.00 पर बंद हुआ। निफ्टी पर आज 21 फरवरी के लिए रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी में पहला रेजिस्टेंस 22277-22310 के स्तर दिख रहा है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 22334-22369/22405 पर नजर आ रहा है। सपोर्ट की बात करें तो पहला बेस 22145-21107 के लेवल पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 22045-21976/959 (10DEMA) पर नजर आ रहा है।