नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि निफ्टी 50 (Nifty 50) में अब UPL की जगह श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) की एंट्री होगी। यह बदलाव 28 मार्च 2024 से लागू होगा। इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) में एंट्री होगी। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) के एनालिस्ट्स के मुताबिक, निफ्टी 50 में हुए इस बदलाव से श्रीराम फाइनेंस के जरिये 21.7 करोड़ डॉलर के इनफ्लो और UPL के जरिये 11.4 करोड़ के आउटफ्लो का अनुमान है।