सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी ने आज फिर से नया हाई लगाया। आज निफ्टी में बजाज फाइनेंस, यूपीएल, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, डीआरएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। जबकि एलएंडटी, टीसीएस, टाटा मोटर्स, विप्रो, ब्रिटानिया और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स गिरकर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप्स की बात करें तो क्रिसिल, बालाजी टेलीफिल्म्स, एफएफसीएल, ओमैक्स, सुंदरम फाइनेंस और पीवीपी वेंचर्स के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-