Get App

Polycab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

NIFTY में 22150, 22200 और 22300 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 22100, 22000 औ 21900 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 46700, 46900 और 47000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 46500, 46400 और 46300 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 3:18 PM
Polycab का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, NAV Investment के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई
Polycab पर NAV Investment के आशीष बहेती ने 650 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है

सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। निफ्टी ने आज फिर से नया हाई लगाया। आज निफ्टी में बजाज फाइनेंस, यूपीएल, सिप्ला, अदाणी एंटरप्राइजेज, डीआरएल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। जबकि एलएंडटी, टीसीएस, टाटा मोटर्स, विप्रो, ब्रिटानिया और एक्सिस बैंक के स्टॉक्स गिरकर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप्स की बात करें तो क्रिसिल, बालाजी टेलीफिल्म्स, एफएफसीएल, ओमैक्स, सुंदरम फाइनेंस और पीवीपी वेंचर्स के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज NAV Investment के आशीष बहेती ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22150, 22200 और 22300 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22100, 22000 औ 21900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 46700, 46900 और 47000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46500, 46400 और 46300 के स्तर पर नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें