Oil India Dividend : पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी ऑयल इंडिया के शेयरधारकों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 8 मार्च 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 28 फरवरी को यह जानकारी दी। ऑयल इंडिया के शेयर आज 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 567.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 61 हजार करोड़ रुपये है।