Get App

Oil India Dividend : शेयरहोल्डर्स को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर, इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का ऐलान

Oil India Dividend : पिछले एक महीने में ऑयल इंडिया के शेयरों ने 37 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। इस दौरान इसने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 50 फीसदी चढ़ चुके हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:40 PM
Oil India Dividend : शेयरहोल्डर्स को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर, इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का ऐलान
पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी ऑयल इंडिया के शेयरधारकों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है।

Oil India Dividend : पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी ऑयल इंडिया के शेयरधारकों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 8 मार्च 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 28 फरवरी को यह जानकारी दी। ऑयल इंडिया के शेयर आज 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 567.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 61 हजार करोड़ रुपये है।

दिसंबर तिमाही में मजबूत रहे Oil India के नतीजे

Oil India ने दिसंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी को तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से फायदा हुआ है। सरकारी तेल कंपनी ने ₹1,584.3 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछली तिमाही में ₹325.3 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 0.3 फीसदी घटकर ₹5,323.7 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹5,342.3 करोड़ था। कंपनी का मार्जिन तिमाही आधार पर 46.6 फीसदी से घटकर 39.6 फीसदी हो गया। एक साल पहले की अवधि से यह 900 बेसिस प्वाइंट कम हो गया।

Oil India की डिविडेंड हिस्ट्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें