Mutual Fund: देश में इंवेस्टमेंट के कई माध्यम मौजूद हैं, इनमें म्यूचुअल फंड भी शामिल है। म्यूचुअल फंड में लोग एसआईपी के माध्यम से इंवेस्टमेंट कर सकते हैं। वहीं अब म्यूचुअल फंड को लेकर अहम रिपोर्ट भी सामने आई है। भारतीय म्यूचुअल फंड (MF) इंडस्ट्री की चार साल में प्रबंधन के तहत अपनी संपत्ति (AUM) दोगुनी कर दिसंबर में 50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। अगर एक्सिस कैपिटल की रिपोर्ट पर गौर करें तो यह संख्या 2030 तक दोगुनी हो सकती है। 23 फरवरी को जारी 100 ट्रिलियन रिपोर्ट पर समापन करते हुए कहा गया कि उद्योग एयूएम 2030 तक दोगुना होकर 100 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जिसका अर्थ है कि चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 14 प्रतिशत है।