Get App

Multibagger Stock : 5 साल में 1012% रिटर्न, कंपनी को मिला है नया एक्सपोर्ट ऑर्डर

Multibagger Stock : कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 51.88 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सालाना आधार पर इसमें 13.48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को नया एक्सपोर्ट ऑर्डर भी मिला है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:08 PM
Multibagger Stock : 5 साल में 1012% रिटर्न, कंपनी को मिला है नया एक्सपोर्ट ऑर्डर
अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं।

Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो स्मॉल कैप कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल (Goldiam International) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी को हाल ही में 50 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। आज 28 फरवरी को कंपनी के शेयरों में 4.85 फीसदी की गिरावट आई है और यह 183 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 216.55 रुपये और 52-वीक लो 120.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,960.76 रुपये है।

Goldiam International को मिला नया ऑर्डर

गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड ने लैब में विकसित हीरे जड़ित गोल्ड ज्वेलरी के प्रोडक्शन के लिए 50 करोड़ रुपये के नए एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। इंटरनेशनल क्लाइंट्स से प्राप्त ये ऑर्डर कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस ऑर्डर के लिए एग्जीक्यूशन की डेडलाइन 30 मई 2024 को तय की गई है। गोल्डियम इंटरनेशनल लिमिटेड डायमंड और ज्वेलरी बनाती और निर्यात करती है। ग्रुप के ज्वेलरी प्रोडक्ट्स गोल्ड, प्लैटिनम, कलर्ड स्टोन और कटे और पॉलिश किए गए हीरों से बने हैं।

कैसे रहे Goldiam International के तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें