Closing Bell- बाजार के अंत में 21 फरवरी को सेंसेक्स 434.31 अंक या 0.59 प्रतिशत नीचे 72,623.09 पर बंद हुआ। निफ्टी 142.00 अंक या 0.64 प्रतिशत नीचे 22,055.00 पर बंद हुआ। आज लगभग 1227 शेयर बढ़े जबकि 2078 शेयर गिरे। वहीं 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट बीपीसीएल, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी के शेयरों में हुई। जबकि टाटा स्टील,