SBI Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एनालिस्ट्स ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 760 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये कर दिया है। यह बीएसई पर एसबीआई स्टॉक के 28 फरवरी को बंद भाव से 14 प्रतिशत अधिक है। कोटक का मानना है कि एसबीआई ने कमाई पर न्यूनतम प्रभाव के साथ अधिकांश चिंताओं को दूर कर लिया है। एसबीआई के शेयर में इस साल अब तक 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। 21 फरवरी को एसबीआई के शेयर ने 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 777 रुपये टच किया था।