सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान में दिखे। जबकि इंफोसिस, टीसीएस और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान में शामिल नजर आये। आज निफ्टी में हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, एमएंडएम, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के स्टॉक्स गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि हीरो मोटो कॉर्प, इंफोसिस, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, टीसीएस और नेस्ले इंडिया लूजर्स के रूप में लाला निशान में कारोबार करते नजर आये। मिडकैप्स की बात करें तो टाटा इनवेस्टमेंट, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, एल्जी ग्रुप, एचएफसीएल, एलेंबिक और ओमैक्स ऑटो के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-