म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरे संदीप टंडन ने बाजार की वर्तमान स्थिति और आगे की संभावनाओं पर सीनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ विस्तार से बात की है। इस बातचीत में संदीप टंडन ने कहा कि बाजार में टाइमिंग बहुत जरूरी है। रिस्क-रिवॉर्ड में टाइमिंग की अहम भूमिका होती है। रिस्क घटाने में टाइमिंग काम आती है। टाइमिंग के भरोसे ट्रेडिंग नहीं होती। टाइमिंग ही ट्रेडिंग है, इस धारणा को बदलना होगा।