Get App

भारतीय बाजार अब काफी मैच्योर, रिटेल निवेशकों का आया जमाना : संदीप टंडन

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के दिग्गज संदीप टंडन का कहना है कि ये रिटेल निवेशकों का जमाना है। 2003-2007 के बुल रन में FIIs ने जमकर पैसा बनाया। 2020 से शुरू हुई रैली में रिटेल निवेशक पैसा बना रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 2:46 PM
भारतीय बाजार अब काफी मैच्योर, रिटेल निवेशकों का आया जमाना : संदीप टंडन
संदीप टंडन ने कहा भारतीय बाजार अब काफी मैच्योर हो गए हैं। लंबी अवधि में रिस्क मैनेजमेंट काफी आसान होता है। छोटी और मीडियम अवधि में रिस्क मैनेजमेंट से अल्फा बनता है

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित चेहरे संदीप टंडन ने बाजार की वर्तमान स्थिति और आगे की संभावनाओं पर सीनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल के साथ विस्तार से बात की है। इस बातचीत में संदीप टंडन ने कहा कि बाजार में टाइमिंग बहुत जरूरी है। रिस्क-रिवॉर्ड में टाइमिंग की अहम भूमिका होती है। रिस्क घटाने में टाइमिंग काम आती है। टाइमिंग के भरोसे ट्रेडिंग नहीं होती। टाइमिंग ही ट्रेडिंग है, इस धारणा को बदलना होगा।

BFSI फंड सुपरहिट

संदीप टंडन ने बताया कि उन्होंने HDFC बैंक, ICICI बैंक और कोटक बैंक को नहीं खरीदा है। किसी प्राइवेट लार्जकैप बैंक को इस फंड में नहीं डाला है। वहीं, BFSI फंड में RBL बैंक, SBI, PNB, BSE, CDSL और आनंदराठी में निवेश किया गया है। प्रूडेंट, CARE, ICRA और CRISIL में भी पैसा डाला है।

पावर ऑफ रिटेल का जमाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें