Hot Stocks Today: शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार कर रहा है। भारी बिकवाली के बीच निफ्टी इंडेक्स 22,000 अंक से नीचे गिर गया, जो बढ़ती कमजोरी का संकेत है। हालांकि LKP सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, रूपक डे ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी अपने 21 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) 21,948 अंक से ठीक ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा कि अगर 21,950 से नीचे की ओर कोई अहम गिरावट आती है, तो यह फिर शॉर्ट-टर्म में इंडेक्स 21,800 के स्तर तक ले जा सकती है। वहीं इसके उलट, 21,950 से लगातार ऊपर कारोबार रहने पर इंडेक्स 22,100 की तरफ बढ़ सकता है।