Global market : फरवरी सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों और डाओ फ्यूचर्स में नरमी नजर आ रही है। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। कल अमेरिकी इंडेक्सों में 0.50 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी। उधर बिट कॉइन तेजी में दिख रहा है। बिट कॉइन का भाव $60000 के पार निकल गया है। इस दाम 2021 की ऊंचाई के करीब पहुंच गए हैं।