Get App

Docmode Health Tech IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, 140% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

Docmode Health Tech IPO Listing: ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हेल्थ सेक्टर में टीचिंग सर्विसेज देने वाली डॉकमेड हेल्थ टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 4:21 PM
Docmode Health Tech IPO Listing: पहले ही दिन पैसे डबल, 140% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू
Docmode Health Tech IPO Listing: डॉकमोड हेल्थ टेक्नोलॉजीज ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दुनिया भर में हेल्थ सेक्टर के प्रोफेशनल्स और लर्नर्स को इंटीग्रेटेड लर्निंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Docmode Health Tech IPO Listing: ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हेल्थ सेक्टर में टीचिंग सर्विसेज देने वाली डॉकमेड हेल्थ टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 79 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर 190.25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 140 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Docmode Health Tech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर टूट गए। फिसलकर यह 180.75 रुपये (Docmode Health Tech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 129 फीसदी मुनाफे में हैं।

Docmode Health Tech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

डॉकमोड हेल्थ टेक का 6.71 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-30 जनवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215.24 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 230.38 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 8,49,600 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल आईटी इंफ्रा और ऑपरेटिंग सिस्टम की खरीदारी समेत वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें