Docmode Health Tech IPO Listing: ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से हेल्थ सेक्टर में टीचिंग सर्विसेज देने वाली डॉकमेड हेल्थ टेक्नोलॉजीज के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 215 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 79 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर 190.25 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 140 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Docmode Health Tech Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली के चलते शेयर टूट गए। फिसलकर यह 180.75 रुपये (Docmode Health Tech Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 129 फीसदी मुनाफे में हैं।