Dividend Stocks: सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) के शेयरों में आपने पैसे लगाए हैं तो इस वित्त वर्ष दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड के रूप में एक्स्ट्रा मुनाफा मिल सकता है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है और इसे लेकर बोर्ड की बैठक अगले महीने 8 मार्च 2024 को होगी। कंपनी ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग मं दी है। शेयरों की बात करें तो बुधवार को BSE पर यह 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 567.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि इस साल 2024 में अब तक यह करीब 50 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि महज 8 महीने में इसने निवेश ढाई गुना से अधिक बढ़ाया है।