Dealing Room Check: बाजार में बुल्स का जोश HIGH नजर आया। निफ्टी ने आज ALL TIME HIGH लेवल हिट किया। इंडेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 22150 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी देखने को मिली। मिडकैप इंडेक्स में जोरदार आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिला। निफ्टी फार्मा इंडेक्स LIFE TIME HIGH पर पहुंचा। ग्रेन्यूल्स, बायोकॉन और लॉरस लैब 2% चढ़े। सरकारी कंपनियों और FMCG शेयरों में भी रौनक देखने को मिली। वहीं रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली नजर आई। Polylactic Acid कारोबार में एंट्री की तैयारी कर रही बलराम चीनी की मिठास बढ़ी। ये शेयर 4% से ज्यादा के उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज जीएनएफसी और बीईएल के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।