Tata Motors Share Price: ब्रोकरेज CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर की रेटिंग को 'बाय' से घटाकर 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है। इसकी वजह शेयर में हाल ही में आए तेज उछाल को बताया गया है। हालांकि CLSA का यह भी कहना है कि शेयर में 11% की तेजी आ सकती है। इस डेवलपमेंट का असर टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत पर भी देखने को मिला। 29 फरवरी को सुबह टाटा मोटर्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ बीएसई पर 959 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से करीब 1.5 प्रतिशत नीचे आया और 943.20 रुपये के लो को छू गया।