Stocks on Broker's Radar : एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक) ने स्पष्ट किया है कि उनकी इंडसइंड बैंक में हिस्सा लेने का उनका कोई प्लान नहीं है। HDFC AMC और HDFC लाइफ को 9.5% तक हिस्सा लेने की मंजूरी मिली है। HDFC बैंक ग्रुप ने बतौर प्रोमोटर RBI को इसकी अर्जी दी थी। पिछली तिमाही के मुकाबले भारती एयरटेल का मुनाफा 82% बढ़ा लेकिन अनुमान से कम रहा। मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन ARPU बढ़कर 208 रुपए हुआ। वहीं तीसरी तिमाही में अशोक लीलैंड के अच्छे नतीजे देखने को मिले। मुनाफे में 63% का उछाल नजर आया। हालांकि आय फ्लैट रही। मार्जिन भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। एचएसबीसी ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड और यूपीएल के स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। जानते हैं सभी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-