Get App

Stocks on Broker's Radar : एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, अशोक लीलैंड और UPL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

HDFC BANK पर एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1950 रुपये/शेयर से घटाकर 1750 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि एनालिसिस से 3 वर्षों में 18-29% रिटर्न की संभावना का पता चलता है। बड़े बैंक कंज्यूमर स्टॉक्स की तुलना में बेहतर वैल्यू प्रदान करते हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 9:48 AM
Stocks on Broker's Radar : एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, अशोक लीलैंड और UPL पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
ASHOK LEYLAND पर यूबीएस ने न्यूट्रल कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 190 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar : एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक) ने स्पष्ट किया है कि उनकी इंडसइंड बैंक में हिस्सा लेने का उनका कोई प्लान नहीं है। HDFC AMC और HDFC लाइफ को 9.5% तक हिस्सा लेने की मंजूरी मिली है। HDFC बैंक ग्रुप ने बतौर प्रोमोटर RBI को इसकी अर्जी दी थी। पिछली तिमाही के मुकाबले भारती एयरटेल का मुनाफा 82% बढ़ा लेकिन अनुमान से कम रहा। मार्जिन अनुमान के मुताबिक रहे लेकिन ARPU बढ़कर 208 रुपए हुआ। वहीं तीसरी तिमाही में अशोक लीलैंड के अच्छे नतीजे देखने को मिले। मुनाफे में 63% का उछाल नजर आया। हालांकि आय फ्लैट रही। मार्जिन भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। एचएसबीसी ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही अशोक लीलैंड और यूपीएल के स्टॉक भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। जानते हैं सभी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

HSBC ON HDFC BANK

एचएसबीसी ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1950 रुपये/शेयर से घटाकर 1750 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कम लोन ग्रोथ और कॉस्ट रेशियो और क्रेडिट कॉस्ट की लागत बढ़ने की वजह से वित्त वर्ष 2055 के लिए ईपीएस में 4.5-8.2% की कटौती की गई है। स्टॉक मौजूदा वैल्यूएशन से मंदी का नजरिया बनता है। हालांकि एनालिसिस से 3 वर्षों में 18-29% रिटर्न की संभावना का पता चलता है। बड़े बैंक कंज्यूमर स्टॉक्स की तुलना में बेहतर वैल्यू प्रदान करते हैं।

MS ON BHARTI AIRTEL

मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1015 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 ने स्थिर प्रदर्शन दिखाया है। भारत का मोबाइल बिजनेस रेवन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। सब्सक्राइबर मिक्स में सुधार के कारण EBITDA भी अच्छा रहा। तिमाही आधार पर फ्लैटिश कैपेक्स अनुमान से कम रहा है। कैश फ्लो मजबूत रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें