Get App

SBI का मुनाफा 35% घटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को बेचें या अभी करना है होल्ड

SBI पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 हेडलाइन PAT पर पेंशन देनदारियों पर 7,100 करोड़ का एकमुश्त असर देखने को मिला। डिपॉजिट रीप्राइसिंग के कारण कोर एनआईएम में तिमाही आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 10:50 AM
SBI का मुनाफा 35% घटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को बेचें या अभी करना है होल्ड
SBI पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज इसके शेयर का लक्ष्य 755 रुपये प्रति शेयर तय किया है

तीसरी तिमाही में SBI के नतीजे मिले-जुले रहे। मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा 35% घटा। ब्याज से कमाई भी उम्मीद से कम 4.6% बढ़ी। हालांकि 33 तिमाहियों में एसेट क्वालिटी सबसे अच्छी रही। पिछली 7 तिमाहियों में सबसे ज्यादा लोन ग्रोथ देखने को मिली। बैंक को Q3 में 7100 करोड़ रुपये एकमुश्त मुनाफे पर दबाव का सामना करना पड़ा। पेन्शन और DA अकाउंट से एकमुश्त घाटा हुआ। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंची। Q3 में नए स्लिपेजेज 60% बढ़कर 4,960 करोड़ रुपये रहे। Q3 में प्रोविजन 6 गुना बढ़कर 687.5 करोड़ रुपये रहे। जेपी मॉर्गन ने एसबीआई पर ओवरवेट रेटिंग दी है। जेफरीज और नोमुरा ने खरीदारी की राय दी है। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस

BROKERAGES ON SBI

JPMorgan on SBI

जेपी मॉर्गन ने एसबीआई पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 725 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 हेडलाइन PAT पर पेंशन देनदारियों पर 7,100 करोड़ का एकमुश्त असर देखने को मिला।Adjusted PAT अपेक्षाओं के अनुरूप, 16% RoE के साथ सालाना 2% ऊपर रहा। डिपॉजिट रीप्राइसिंग के कारण कोर एनआईएम में तिमाही आधार पर 12 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई। एसेट क्वालिटी केवल 0.4% पर शुद्ध स्लीपेज के साथ मजबूत बनी हुई है। Q4 में संभवतः एक और वेतन संशोधन बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें