Get App

Brisk Technovision IPO Listing: शानदार एंट्री के बाद मुनाफावसूली का दबाव, अब इतने मुनाफे में है निवेशक

Brisk Technovision IPO Listing: कंपनी को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 47 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था यानी कंपनी को कोई पैसा नहीं मिला है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:50 PM
Brisk Technovision IPO Listing: शानदार एंट्री के बाद मुनाफावसूली का दबाव, अब इतने मुनाफे में है निवेशक
Brisk Technovision IPO Listing: ब्रिस्क टेक्नोविजन कंपनियों को सर्वर, डेस्कटॉप, पर्सनल कंप्यूटर्स और लैपटॉप इत्यादि को थर्ड पार्टी हार्डवेयर के रूप में मुहैया कराती है। आज इसके शेयरों की BSE SME पर एंट्री हुई है।

Brisk Technovision IPO Listing: कंपनी को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 47 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 156 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी  175 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12 फीसदी लिस्टिंग गेन (Brisk Technovision Listing Gain) मिला।

हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। फिसलकर यह 166.25 रुपये (Brisk Technovision Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया। हालांकि फिर उछलकर यह 183.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब 17 फीसदी से अधिक मुनाफे में हैं।

Mutual Funds के पसंदीदा सात सेक्टर्स, Q3 में 45% बढ़ गया पोर्टफोलियो का वजन

Brisk Technovision IPO को जमकर मिली थी बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें