Brisk Technovision IPO Listing: कंपनी को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 47 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 156 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 175 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 12 फीसदी लिस्टिंग गेन (Brisk Technovision Listing Gain) मिला।