BLS E-Services IPO Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 162 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 135 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 309.00 रुपये और NSE पर 305.00 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 129 फीसदी का लिस्टिंग गेन (BLS E-Services Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। फिसलकर BSE पर यह 307.85 रुपये (BLS E-Services Share Price) पर आ गया।