Get App

BLS E-Services IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, 128% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू

BLS E-Services IPO Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 162 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 4:08 PM
BLS E-Services IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, 128% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू
BSE सेंसेक्स की मौजूदा बढ़ोतरी में TCS और इंफोसिस का कुल योगदान 66 पर्सेंट है।

BLS E-Services IPO Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 162 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 135 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 309.00 रुपये और NSE पर 305.00 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 129 फीसदी का लिस्टिंग गेन (BLS E-Services Listing Gain) मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। फिसलकर BSE पर यह 307.85 रुपये (BLS E-Services Share Price) पर आ गया।

हालांकि फिर इसने शानदार रिकवरी की और उछलकर 370.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि  पहले दिन आईपीओ निवेशक करीब 175% मुनाफे में हैं।

BLS E-Services IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

बीएलएस ई-सर्विसेज का 310.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 162.38 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 123.30 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 300.05 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 236.53 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,30,30,000 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी इंफ्रा को मजबूत करने, बीएलएस स्टोर्स के सेटअप, अधिग्रहण, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें