Get App

डीलर्स ने आज एक पीएसयू और दूसरे ऑटो स्टॉक में कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूट सकते हैं दोनों शेयर

Ashok leyland पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में बेयरिश राय दी है। डीलर्स ने कहा कि इस स्टॉक में FIIs की ओर से इस शेयर में बिकवाली की गई है। उनको लगता है कि ये शेयर फिसलकर 165-168 रुपये तक गिर सकता है

Yatin Motaअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 4:54 PM
डीलर्स ने आज एक पीएसयू और दूसरे ऑटो स्टॉक में कराई बंपर बिकवाली, जानें कितना टूट सकते हैं दोनों शेयर
NTPC पर दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने मंदी की राय दी। डीलर्स की शेयर में बिकवाली करने की राय है। डीलर्स के मुताबिक ये स्टॉक गिरकर 325-330 के स्तर तक लुढ़क सकता है

Dealing Room Check: लगातार छह दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिला। निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से फिसला। मिडकैप इंडेक्स भी आज साथ नहीं देता हुआ नजर आया। वहीं रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी दिखी। ढ़ाई परसेंट से ज्यादा के उछाल के साथ निफ्टी रियल्टी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। सरकारी बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में भी रौनक नजर आई। लेकिन IT शेयर दूसरे दिन भी नरम नजर आये। चौथी तिमाही के अनुमान से अच्छे नतीजों के बाद ABB INDIA में पंख लग गये। ये शेयर 10% की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। वहीं आज डीलर्स ने डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज अशोक लीलैंड में बिकवाली करने की राय दी। इसके अलावा और एनटीपीसी के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने अशोक लीलैंड के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि FIIs की ओर से इस शेयर में बिकवाली की गई है। उनको लगता है कि ये शेयर फिसलकर 165-168 रुपये तक गिर सकता है। डीलर्स के मुताबिक आज शेयर में नए शॉर्ट बने हैं। इसका ओपन इंटरेस्ट 9% बढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें