एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) को स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीम के निवेशकों को बड़े नुकसान से बचाने के लिए एक पॉलिसी तैयार करने को कहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में पिछले साल जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। अब इनमें गिरावट की आशंका जताई जा रही है। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में ज्यादा तेजी की वजह से दोनों कैटेगरी की म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। एंफी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। एंफी ने इस बारे में एएमसी को 27 फरवरी को लेटर लिखा है।