Get App

AMFI ने एएमसी को स्मॉलकैप-मिडकैप इनवेस्टर्स को नुकसान से बचाने के लिए पॉलिसी तैयार करने को कहा

पिछले साल मि़डकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जबर्दस्त आई। इससे म्यूचुअल फंड की मिडकैप और स्मॉलकैप स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बहुत बढ़ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:05 PM
AMFI ने एएमसी को स्मॉलकैप-मिडकैप इनवेस्टर्स को नुकसान से बचाने के लिए पॉलिसी तैयार करने को कहा
एंफी ने इस बारे में एएमसी को 27 फरवरी को लेटर लिखा है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) को स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीम के निवेशकों को बड़े नुकसान से बचाने के लिए एक पॉलिसी तैयार करने को कहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में पिछले साल जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। अब इनमें गिरावट की आशंका जताई जा रही है। स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में ज्यादा तेजी की वजह से दोनों कैटेगरी की म्यूचुअल फंड स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। एंफी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। एंफी ने इस बारे में एएमसी को 27 फरवरी को लेटर लिखा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप निवेशकों की चिंता

लेटर में लिखा है कि स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स की कीमतों में बुलबुला बना है। म्यूचुअल फंड्स की मिडकैप और स्मॉलकैप स्कीमों में निवेशक ज्यादा निवेश कर रहे हैं। ट्रस्टीज को एएमसी की यूनिटहोल्डर प्रोटेक्शन कमेटी से मिलकर ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिए, जिससे इनवेस्टर्स के हितों की रक्षा की जा सके। इस पॉलिसी का मकसद सिर्फ इनफ्लो पर अंकुश लगाना और पोर्टफोलियो रीबैसेंसिंग नहीं होना चाहिए।

एएमसी के ट्रस्टी पॉलिसी एप्रूव करेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें