LawSikho IPO Listing: लॉसीखो (LawSikho) समेत कुछ और ब्रांड के तहत अपस्किलिंग और कैरियर सर्विसेज मुहैया कराने वाली एडिक्टिव लर्निंग टेक (Addictive Learning Tech) के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 273 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 310 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 121 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन (LawSikho Listing Gain) मिला।