Get App

Lawsikho IPO Listing: 121% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री के बाद मुनाफावसूली का दबाव, लोअर सर्किट पर आए शेयर

LawSikho IPO Listing: लॉसीखो (LawSikho) समेत कुछ और ब्रांड के तहत अपस्किलिंग और कैरियर सर्विसेज मुहैया कराने वाली एडिक्टिव लर्निंग टेक (Addictive Learning Tech) के शेयरों की आज NSE SME पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 273 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 30, 2024 पर 5:05 PM
Lawsikho IPO Listing: 121% प्रीमियम पर धमाकेदार एंट्री के बाद मुनाफावसूली का दबाव, लोअर सर्किट पर आए शेयर
LawSikho IPO Listing: एडिक्टिव लर्निंग टेक्नोलॉजी (लॉसीखो) का 60.16 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-24 जनवरी तक खुला था। आज इसके शेयरों की NSE SME पर एंट्री हुई है।

LawSikho IPO Listing: लॉसीखो (LawSikho) समेत कुछ और ब्रांड के तहत अपस्किलिंग और कैरियर सर्विसेज मुहैया कराने वाली एडिक्टिव लर्निंग टेक (Addictive Learning Tech) के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 273 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 310 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 121 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन (LawSikho Listing Gain) मिला।

लिस्टिंग के बाद शेयर उछलकर 320 रुपये तक पहुंच गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर 294.50 रुपये (LawSikho Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक अब करीब 110 फीसदी मुनाफे में हैं।

EPACK Durable की लिस्टिंग ने किया निराश, IPO निवेशकों की घट गई पूंजी

LawSikho IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें