Lok Sabha Polls 2024: कांग्रेस को अपनों ने लूटा? राहुल गांधी की टीम फिर बनी 'विलेन'!

Loksabha Elections 2024 से पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। इस्तीफा देने वाले अमूमन सभी नेताओं का आरोप है कि राहुल गांधी गलत लोगों के बीच घिरे हुए हैं। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी के विधायक बेटे ज़ीशान सिद्दिकी ने भी पार्टी से इस्तीफा देते हुए राहुल के करीबियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। ज़ीशान के मुताबिक, राहुल की टीम ने उनसे कहा था कि जब तक वो 10 किलो वजन कम नहीं करेंगे, तब तक उन्हें राहुल से मिलने नहीं दिया जाएगा। इससे पहले अनिल एंथनी,गुलाम नबी आज़ाद, पीएस प्रशांत और जयवीर शेरगिल जैसे नेताओं ने भी उनके करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए थे

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Polls 2024: कांग्रेस को अपनों ने लूटा? राहुल गांधी की टीम फिर बनी 'विलेन'!

कांग्रेस (Congress) विधायक जीशान सिद्दिकी (Zeeshan Siddique) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी नेताओं पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। वो पहले नेता नहीं, जिन्होंने राहुल की 'मंडली' पर निशाना साधा है। एक तरफ कांग्रेस में नेताओं के पलायन का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ पार्टी छोड़ रहे नेता राहुल गांधी के करीबियों को खरी-खोटी सुना रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 'मंडली' पर एक बार फिर पार्टी को 'बर्बाद' करने का आरोप लगा। राहुल की टीम पर आरोप है कि वो दूसरे नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

ताजा आरोप जीशान सिद्दिकी (Zeeshan Siddique) ने लगाया, जो महाराष्ट्र के वांद्रे पूर्व विधानसभा सीट से विधायक हैं। जीशान को हाल ही में मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटाया गया था। जीशान के पिता बाबा सिद्दिकी ने भी पिछले ही दिनों कांग्रेस छोड़ी, वो 48 सालों से पार्टी के साथ थे।

पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए जीशान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा, "राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ईर्द-गिर्द रहने वाले लोग कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं। उनकी मंडली सत्ताधारी पार्टी के साथ मिलकर कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश कर रही है।"


Rahul Zeeshan Siddique

आगे बात करते हुए उन्होंने 2022 में हुए भारत जोड़ो यात्रा का एक किस्सा सुनाया और राहुल के करीबियों पर 'बॉडी शेमिंग' का आरोप लगाया। जीशान ने कहा, "जब यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड जिले से गुजर रही थी, तब मैं राहुल गांधी से मिलना चाहता था, मगर उनके एक करीबी ने मुझसे कहा कि पहले 10 किलो वजन कम करो, फिर मैं तुम्हें राहुल से मिलने दूंगा।"

जीशान ने आगे कहा कि राहुल गांधी तो अच्छा काम कर रहे, मगर उनकी टीम भ्रष्ट है। जीशान के मुताबिक राहुल के करीबी ज़मीनी हकीकत से बहुत दूर हैं और पार्टी के मसलों को अपनी इच्छा के मुताबिक संभालते हैं।

कौन हैं राहुल गांधी की टीम में नेता?

आपको बता दें, इस वक्त राहुल गांधी की मंडली में कुछ गिने-चुने नेताओं का नाम आता है। इनमें सबसे आगे हैं पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, के. राजू और गौरव गोगोई।

ये पहला मौका नहीं जब राहुल के करीबियों पर सवाल उठाए गए हों, कई कांग्रेसी नेता मानते हैं कि राहुल ने अनुभवहीन नेताओं को अपने आस-पास रखा है, यही लोग उन्हें दूसरे नेताओं से मिलने नहीं देते। आइए जानते हैं इससे पहले किन-किन नेताओं ने राहुल की 'मंडली' पर निशाना साधा :

अनिल एंटनी: जनवरी 2023 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अलिन एंटनी ने कांग्रेस से इस्तीफा देते वक्त कहा था कि राहुल गांधी अपने चारों ओर "चापलूसों" से घिरे हुए हैं।

गुलाम नबी आजाद : अगस्त 2022 में आज़ाद ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफानामा सौंपा था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को चलाने वाली "मंडली" पर हमला करते हुए छह संदर्भ दिए।

आजाद ने सोनिया गांधी को 'नाममात्र की हस्ती' करार दिया और कहा कि सभी बड़े फैसले राहुल और उनके आसपास के नेता ले रहे हैं। 50 सालों से कांग्रेस में रहे गुलाम नबी आज़ाद ने आरोप लगाया था कि पार्टी में अनुभवी नेताओं की जगह चाटूकारों की 'मंडली' सभी फैसले लेती है।

पीएस प्रशांत : अगस्त 2021 में निकाले गए केरल के इस नेता ने भी पार्टी की खराब स्थिति के लिए राहुल गांधी के "करीबी सहयोगी" और AICC महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को जिम्मेदार ठहराया था।

जयवीर शेरगिल : कांग्रेस के इस राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अगस्त 2022 में पार्टी छोड़ी। उन्होंने कहा था कि निजी सहायकों और गांधी परिवार तक पहुंच रखने वाले कुछ चुनिंदा नेता ही पार्टी को चला रहे हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।